बालसाहित्य संस्थान उत्तराखंड सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था है। भारत सरकार के नीति आयोग में भी संस्था पंजीकृत है। संस्था वर्तमान में मुख्य रूप से त्रैमासिक बाल पत्रिका ‘बालप्रहरी’ प्रकाशन के साथ ही वर्तमान में बच्चों के लिए कहानी कविता आदि पर ऑनलाइन गतिविधियां भी आयोजित कर रही हैं। अभी तक लगभग 455 ऑनलाइन गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं।
1. बच्चों को साहित्यिक मंच उपलब्ध कराने, उनके लेखन कौशल को बढ़ाने, उन्हें अभिव्यक्ति का अवसर देने, बच्चों के मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जाग्रत करने के लिए अभी तक देश के लगभग 16 राज्यों में जन सहयोग से बच्चों की पांच-पांच दिवसीय 287 कार्यशालाएं आयोजित की हैं।
बच्चे आनलाईन जुड़े
पांच दिवसीय कार्यशालाएं (आफलाइन)
औनलाईन कार्यशालाएं
बच्चों द्वारा औनलाइन संचालन
Sign in to your account