Blog
बालप्रहरी की सदस्यता भिजवाकर पत्रिका को संबल प्रदान कीजिएगा
बालप्रहरी की सदस्यता भिजवाकर पत्रिका को संबल प्रदान कीजिएगा
बालप्रहरी पकित्रा का प्रकाशन विगत 19 वर्षो से अनवरत जन सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए हम अपने रचनाकारों, सदस्यों तथा शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हैं। बालप्रहरी एक पत्रिका ही नहीं बल्कि बच्चों को साहित्यिक मंच उपलब्ध कराने, उनके मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने तथा उन्हें लेखन तथा पठन-पाठन से जोड़ने का एक प्रयास भी है। इस प्रयास में आपका सहयोग अपेक्षित है। आप बालप्रहरी की संरक्षक सदस्यता 6000 रुपए, आजीवन सदस्यता 2500 रुपए अथवा तीन वर्ष की सदस्यता 400 रुपए भिजवाकर पत्रिका को संबल प्रदान कर सकते हैं। सदस्यता राशि बालप्रहरी के पंजाब नेशनल अल्मोड़ा स्थित खाता संख्या 0962000101357002( IFSC Code: PUNB0096200) में जमा की जा सकती है। अथवा संपादक बालप्रहरी के नाम मनीआर्डर या ड्राफ्ट से भिजवा सकते हैं। नेशनल बैंकों के चैक भी स्वीकार किए जाएंगे।
सक्षम शुभचिंतक/मित्र बालप्रहरी की सदस्यता भिजवाकर पत्रिका को परिचित बच्चों/स्थानीय स्कूलों/जहां आपकी प्राथमिक शिक्षा रही है उस स्कूल में भिजवा सकते हैं। ऐसे में पत्रिका आपके सौजन्य से बच्चों/स्कूलों/पुस्तकालयों को आपके नाम के उल्लेख सहित भेजी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए 9412162950 पर संपर्क किया जा सकता है।
कता है।